राजेश कुमार सहरसा….
पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई को लेकर 16 जून को आहुत की गई सम्पूर्ण क्रांति पखवाड़ा के लिए स्थानीय एमएलटी कॉलेज ग्राउंड में विराट इंसाफ मार्च की तैयारी जोरों पर है। इंसाफ मार्च की शानदार सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रमंडल के तीनों जिलों में सघन दौरे के लिए पूर्व सांसद लवली आनंद, फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चेतन आनंद और प्रांतीय अध्यक्ष कुलानंद अकेला के नेतृत्व में तीन टीम गठित की गई है। इस क्रम में तीन न्याय रथ भी तैयार किए गए हैं। गुरूवार को तैयारी समिति की बैठक बाद इन रथों को क्रमश: मधेपुरा, सुपौल और सहरसा जिलों के लिए पूर्व सांसद लवली आनंद ने हरी झंडी दिखाकर विधिवत रवाना किया गया। न्याय रथ पहले चरण में शुक्रवार को कहरा, शनिवार को सौरबाजार और रविवार को पतरघट प्रखंडों का दौरा कर लोगों से इंसाफ मार्च में शामिल होने का आमंत्रण देगा। वहीं शुक्रवार से ही सहरसा शहर और जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर आकर्षक होर्डिंग और बैनर लगा कर पूर्व सांसद आनंद मोहन के रिहाई के अभियान में साथ देने की अपील की जाएगी।
सुरेन्द्र झा गोपाल की अध्यक्षता और अजय कुमार बबलू के संचालन में संपन्न तैयारी समिति की इस बैठक में पूर्व सांसद लवली आनंद, गुणेश्वर प्रसाद सिंह, ई. रमेश सिंह, अंशुमन आनंद, उदय कुमार ठाकुर,अधिवक्ता गजेंद्र सिंह, संगीता सिंह, राजन आनंद, संजीव कुमार नन्हें, अनिता कुशवाहा, शंभू सिंह, कविता सिंह,मो. अली भुट्टो, संगीता सिंह,बलवंत सिंह, रोहिन दास, मुकूल भारती, अनिमेष कुमार,दिलखुश खां,नवीन यादव, गोविद झा, आकाश पाठक,पप्पू यादव,ऋतु राज, चंचल सिंह, विक्की रेड्डी,साकेत तिवारी आदि मौजूद थे। बैठक में इंसाफ मार्च को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प दोहराया गया। यह जानकारी। जिला प्रवक्ता चुन्नू भादौरिया और सोनू सिंह ने दी।