राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे पर, जेल से लालू प्रसाद का भावुक पत्र

0
313
- Advertisement -

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को जोरदार झटका लगा है,कद्दावर नेता और 32 साल से लगातार RJD में काम कर रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज राजद से इस्तीफा दे दिया। मालूम हो कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। जैसा कि बताया जा रहा था कि वे पार्टी द्वारा कुछ निर्णय लिए जाने के कारण नाराज चल रहे थे। गत बुधवार को श्री सिंह की तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है।

चुनावी मौसम में जब विधानसभा चुनाव में महज 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है RJD के लिए बहुत बड़ा झटका है। उनके इस फैसले से पार्टी में हड़कंप मचा है और लालू प्रसाद ने रघुवंश प्रसाद सिंह के नाम एक भावुक पत्र लिखा है, आइये पढ़ते हैं….

- Advertisement -

प्रिय रघुवंश बाबू,

मुझे तो विश्वास नहीं होता, अभी मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर समस्त राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे । समझ लीजिए।

आपका
लालू प्रसाद यादव
10.09.2020

स्पेशल डेस्क
रितेश : हन्नी @ कोशी की आस

- Advertisement -