राज्यसभा के लिए बिहार से निर्विरोध चुने जय पांचों प्रत्याशी… RJD-JDU से दो-दो व BJP से एक

0
99
- Advertisement -

अभी कुछ दिनों से राज्यसभा के चुनावों की चर्चा जोरों पर थी। और सभी राज्यों के उम्मीदवार व पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजने के लिए जुटी हुई थी ताकि लोकसभा के साथ साथ राज्यसभा में भी संख्या बल में मजबूत दिखें। उस कम्र में बिहार से राज्यसभा के लिए कुल पांच प्रत्याशी का चुनाव भी काफी महत्वपूर्ण था।

मालूम हो कि ये पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इसमें जदयू और राजद के दो-दो तथा भाजपा के एक उम्‍मीदवार निर्वाचित हुए। जदयू के हरिवंश व रामनाथ ठाकुर तथा राजद के प्रेमचंद गुप्ता व अमरेंद्र धारी सिंह के अलावा भाजपा के विवेक ठाकुर बुधवार को निर्वाचित घोषित किए गए।

- Advertisement -

जैसा कि मालूम हो कि अप्रैल में बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं। पांच से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में चुनाव कराये जाने की नौबत आती, लेकिन पांच उम्मीदवारों के ही नामांकन करने के कारण सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय था।

- Advertisement -