भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब नहीं खेला जाएगा अगला दो वन डे मैच जानिए क्यों?

0
77
- Advertisement -

कोरोना वायरस ने खेल को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। जी हां, भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए उससे भी बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले अगले दो मुकाबले भी रद कर दिया गया है। दूसरा मैच लखनऊ में 15 मार्च को खेला जाना था जबकि तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में होना था।

 

- Advertisement -

बीसीसीआइ और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला किया है कि अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन बाद में किया जाएगा। पहले BCCI द्वारा कहा गया था कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दोनों मुकाबले खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे। लेकिन अचानक से ये फैसला लिया गया कि अब ये मुकाबले खाली स्टेडियम में नहीं कराए जाएंगे बल्कि इन्हें पूरी तरह से रद कर दिया गया है इससे क्रिकेट फैन्स जरूर  नाराज होंगे।

 

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से इसे महामारी का नाम दे दिया गया है और इसकी वजह से कई खेल आयोजनों को स्थगित किया जा चुका है।

- Advertisement -