ऑस्ट्रेलिया में चल रही वर्ल्ड कप क्रिकेट T-20 में भारतीय टीम ने बिना सेमीफाइनल खेले विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। पहली बार भारतीय टीम आइसीसी वुमेंस T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। भारत और इंग्लैंड के बीच सिडनी में पहला सेमीफाइनल मैच होना था, लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद हो गया।
दरअसल, भारत ने लीग दौर में अपने सभी मैच जीते थे और टीम इंडिया ग्रुप ए में नंबर वन थी। यही कारण है कि टीम इंडिया अंकों के आधार पर फाइनल में बिना मैच खेले ही पहुँच गई।
पहली बार भारतीय टीम ICC वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट T-20 के फाइनल में पहुँची है। इससे पहले भारतीय टीम साल 2009 से 2018 तक 6 बार ICC महिला T20 विश्व कप में हिस्सा लिया था, लेकिन एक भी बार भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।
विश्व कप महिला T-20 क्रिकेट 2020 का फाइनल मैच रविवार 8 मार्च(महिला दिवस) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। हम सभी भारतीय उम्मीद के साथ साथ दुआ करते हैं कि महिला क्रिकेट चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी हम जीतें।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@नई दिल्ली