न्यूज़ीलैंड ने पहले वन डे मैच में भारत को 4 विकेट से हराया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार मिली है। 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराने वाली भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से हराया है इसके साथ ही मेजबान टीम के पास अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (103) के शतक, केएल राहुल (नाबाद 88 रन) और विराट कोहली (51) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के खोकर 347 रन बनाए।
मेजबान कीवी टीम ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 348 रन बना लिए और मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की ओर से रोस टेलर ने नाबाद 109 रन की पारी खेली, जबकि हेनरी निकोल्स ने 78 रन और कप्तान टॉम लैथम ने 69 रन की पारी खेली।
भारतीय पारी में श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक
भारतीय टीम के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत की और दोनों बल्लेबाज अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरे थे। भारत को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जब वो 20 रन से स्कोर पर थे और दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा जब वे 32 रन के स्कोर पर टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 58वां अर्धशतक लगाया और 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन बनाए। हालांकि, 51 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद पारी को केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने संभाला। श्रेयस अय्यर ने 101 गेंदों में अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया।
केएल राहुल ने इस मैच में तूफानी फिफ्टी पूरी की और वे 64 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा भारत की ओर से केदार जाधव भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने 2, कोलिन डिग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट चटकाया।
स्पेशल डेक्स
कोशी की आस@नई दिल्ली