इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) नहीं शुरू होंगें 29 मार्च से, कोरोना की वजह से तारीख में बदलाव

0
153
- Advertisement -

इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन  की तारीफ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने  बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट की तारीख में बदलाव किया गया है। अब टूर्नामेंट 29 मार्च की बजाय 15 अप्रैल से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा कि कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।”

हलांकि शुक्रवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की घोषणा की थी कि दिल्ली में खेले जाने वाले आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन नहीं कराया जा सकेगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली में किसी भी तरह के ऐसे इवेंट पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है जहां लोगों जमा होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी खेल का आयोजन जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग जमा होते हैं उन सभी को बंद किया गया है, इसमें IPL भी शामिल है।”

- Advertisement -
- Advertisement -