बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बंगाल के खिलाफ खेले जाने वाले सौराष्ट्र के रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेलने की इजाजत नहीं दी है। आइये जानते हैं आखिर क्या वजह रहा जिसके कारण बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने रविन्द्र जडेजा को रणजी ट्रॉफी खेलने से मना किया:-
दरअसल रणजी ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को सौराष्ट्र और बंगाल की टीमों के बीच खेला जाएगा। जबकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 9 मार्च से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेलने की इजाजत नहीं दी है। क्योंकि जडेजा को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के लिए चुने जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांगुली ने जडेजा का निवेदन ठुकराते हुए सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) के अध्यक्ष जयदेव शाह से कहा है कि ‘देश पहले’ के सिद्धांत यहां भी लागू होना चाहिए।