T-20 महिला क्रिकेट को मिला बेहतरीन बल्लेबाज, शेफाली वर्मा बनीं दुनियां की नंबर वन बल्लेबाज

0
66
- Advertisement -

आइसीसी ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट T-20 मैचों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बाजी मारी है। शेफाली वर्मा बहुत ही कम उम्र में दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं।

शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे ICC वुमेंस T-20 वर्ल्ड कप 2020 में 161 के स्ट्राइकरेट से 18 चौके और 9 छक्कों के साथ 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में आइसीसी T-20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज की रैंक हासिल कर ली है। इस मामले में शेफाली वर्मा ने अपनी टीम के ओपनर स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया है।

- Advertisement -


4 मैचों में दमदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए जीत की नींव रखने वालीं शेफाली वर्मा ने 19 पायदानों की छलांग लगाई है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले शेफाली वर्मा 20वें नंबर पर थीं, लेकिन अब वे नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं।

- Advertisement -