‘कोशी की आस” टीम अपने सभी पाठकों और देशवासियों से अपील करता है कि किसी भी तरह के अफवाह में ना आयें। हमारी सेना पूरी तरह से जबाबी कार्यवाही करने में सक्षम हैं। यदि पाकिस्तान ने कोई भी गलती की तो उसे हमारी सेना और सरकार मुहतोड़ जबाब देने में सक्षम है।भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की करवाई के बाद पाकिस्तानी सेना और सरकार बिलबिला उठी है। वो हमले की जबाबी करवाई करने को लेकर काफी अधीर हो रही है। हमें सचेत व सावधान रहना पड़ेगा। आज हमें भारत में मौजूद पाकपरस्त लोगों से भी सचेत रहना होगा।
इसलिए हम सभी से इस संदेश के माध्यम से गुजारिश कर रहे हैं कि भीड़ भार वाली जगह, बसों, ट्रैन, रेलवे स्टेशन आदि जगह पर कोई भी संदिग्ध सामान दिखाई दे तो जल्द-से-जल्द अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
हमें कोई भी ऐसी बयानबाजी से बचना होगा जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को फायदा हो।
हम आपस में तो बाद में भी लड़ लेगें पर अभी एकजुट होकर दुश्मनों को सबक सिखाने का समय है। किसी के बहकावे में ना आवें। देश के नागरिक के तौर पर हम सबका कर्तव्य है कि हम सेना और सरकार का साथ दें और उनका मनोबल को बढाएं।
जय हिन्द।
वन्दे मातरम।।