बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया। इस साल 12वीं कुल 79.76% बच्चों को सफलता मिली है। छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइटों पर देख सकत हैं।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन समिति कार्यालय पहुंचे और समय से पहले रिजल्ट तैयार करने को लेकर बोर्ड अध्यक्ष को बधाई दी। अपर मुख्य सचिव आरके महाजन अभी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से रिजल्ट को लेकर बंद कमरे में औपचारिक मंत्रणा उपरांत मीडियाकर्मियों से दोनों अधिकारी मुखातिब होकर और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 का परीक्षा परिणाम जारी किया।
शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट
◆www.biharboardonline.bihar.gov.in और
◆http://bsebbihar.com पर जारी किया।
जारी परिणाम के आधार पर विज्ञान संकाय के टॉपर बनें पवन कुमार और रोहिणी प्रकाश। बिहार इंटर में 79.76 प्रतिशत सफल हुए हैं। कला संकाय में 76.53 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.53 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने सफलता पाई है।