सोनू आलम बलराम कुमार
कोसी की आस@त्रिवेणीगंज,सुपौल।
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय मुख्यालय स्थित बाजार में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के द्वारा पुष्पेंद्र यादव के हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च सह मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस निकाल कर जहाँ पुष्पेन्द्र को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं प्रदर्शन करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद का भी नारा लगाया।
महासभा के संरक्षक डॉ. इंद्रभूषण यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च सह मशाल जुलूस निकाला गया, जो चिलौनी नदी पुल से बजार के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान संरक्षक डॉ. इंद्रभूषण यादव ने कहा कि देश में और यूपी में तानाशाह सरकार है, जो आम बेगुनाह को कुचलना चाहती है, खासकर यादव समुदाय को टारगेट किया जा रहा है लेकिन यह मंशा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा कभी पूरी नहीं होने देगी, जब तक पुष्पेन्द्र के हत्यारों को फांसी नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा, मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता और नेता (मुख्य रूप से राजद एवं बसपा के) शामिल हुए।