पूर्णियाँ : पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा जिले के शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में अगामी बिहार विधान सभा चुनाव-2020 के मद्देनजर मोटरसाईकिल चोरी की घटना पर रोक लगाने एवं घटना में शामिल गिरोह को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु सभी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो टीम पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ के अनुश्रवण में तकनीकी एवं मानवीय सूत्रों पर काम करते है।
पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा (भा0पु0से0) को गुप्त सूचना मिली कि कसवा थानान्तर्गत सरोचिया चैक के पास एक मोटरसाइकिल गैरेज मे कुछ चोरी की गई मोटरसाईकिल के साथ छेड़छाड़ कर मोटरसाईकिल के स्वरूप को बदला जा रहा हैं। मिली सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जिसमें थानाध्यक्ष कसवा पु0अ0नि0 संतोष कुमार, कसवा थाना के पु0अ0नि0 निरज कुमार, पु0अ0नि0 मुकेश कुमार मंडल एवं थाना में पुतिनियुक्त सिपाही को कसवा थाना के सरोचिाया चैक पर भेजा गया और सरोचिया चैक से 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 08 चोरी की गई मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
मोटरसाईकिल चोर गिरोह के 06 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
01. अनवर आलम पे0 मुमताज आलम, सा0 सरोचिया, थाना कसवा, पूर्णियाँ।
02. मो0 सलमान उर्फ सोनू पे0 मो0 सलीम, सा0 सिमरिया, थाना कसवा,पूर्णियाँ।
03. मो0सैफ उर्फ सैफु, पे0 मो0 जलाल, सा0 पार्क टोला गढ़वनैली, थाना कसवा,पूर्णियाँ।
04. मनखुस कुमार, पे0 स्व0 सिकन्दर मंडल,सा0 मलहरिया थाना कसवा,पूर्णियाँ।
05. मो0 नाजिम, पे0 शेख सिद्दीक, सा0 मलहरिया, थाना कसवा,पूर्णियाँ।
06. राजेष कुमार चैधरी, पे0 छेदी चैधरी, सा0 वैसा गढ़वनैली, थाना जलालगढ़,पूर्णियाँ।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ