फारबिसगंज व नरपतगंज में फाइटर अ सोशल सेवियर द्वारा गरीब व जरूरतमंदों को समान मुहैया कराया गया

0
395
- Advertisement -

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। और आज लॉकडौन का 15वां दिन है।जैसा कि मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉकडौन की घोषणा करते समय कहा था कि जितना हो सके अपने आस पास के गरीब लोग जिनको खाने पीने की दिक्कत हो रही हो, उनकी मदद जरूर करें।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री के इस आह्वान को अमल में लाने के लिए फारबिसगंज के फाइटर अ सोशल सेवियर द्वारा दिन रात एक कर जरूरतमंद लोगों को खाने पीने का सामान मुहैया कराया जा रहा है। फाइटर अ सोशल सेवियर द्वारा लगातार 30 मार्च से दैनिक मजदूरों और जरूरतमन्द लोगों के बीच में रासन देने का काम किया जा रहा है जो कि काफी सराहनीय कदम है। ज्ञात हो कि इस कार्य को करते समय सोशल डिस्टनसिंग का भी बखूबी ध्यान रखा जाता है।

इस सेवादार को सफल बनाने में मुख्य योगदान रोहित यादव और राजन तिवारी के साथ साथ 25 सदस्यीय टीम का है जो ऐसी सेवा दे रहे हैं। मुख्य रूप से यह सेवा फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा के सभी पंचायत में दिया जा रहा है। साथ ही सामाजिक लोगो के द्वारा भी मदद लेकर ये लोग गरीबों के बीच जरूरत की समान पहुँचाने का काम कर रहे हैं।

- Advertisement -