प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। संसद में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद सिमरी बख्तियारपुर में जश्न का माहौल है। भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार भगत के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर पर आए । ढोल-नगाड़ों के बीच लोग चौक-चौराहों जम कर आतिशबाजी की एवम मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाया गया।
नगर अध्यक्ष संजीव कुमार भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था वो करके दिखाया है।
भाजपा नेता रौशन राज बादशाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटी है, जल्द ही pok में भी हमारा शासन होगा। मोदी है तो मुमकिन है।
भाजपा ने सोनू कुमार एवम अरविंद कुमार भगत
ने केंद्र सरकार के कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को ऐतिहासिक और सुखद बताया। इस फैसले से जम्मू-कश्मीर की तस्वीर ही बदल जाएगी। जश्न मनाने वालों में मुकेश यादव,सैय्यद मुस्तकिम अशरफ,सब्दुल आलम,रामानंद शर्मा,मोहन यादव,अरुण भगत,नीलम भगत,राज चौरसिया,मनोज शर्मा, विजय शर्मा, रणवीर यादव,सन्नी श्रीवास्तव,ललन सिंह,गगन यादव,श्रवण साह,प्रभात कुमार आदि लोग शामिल थे।