किशनगंज : जाप प्रखण्ड अध्य्क्ष द्वारा आधार केंद्र बढ़ाने हेतु बीडीओ को आवेदन

0
242
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के जन अधिकार पार्टी प्रखण्ड अध्य्क्ष मुस्ताक आलम ने प्रखंड में एक आधार सेंटर होने से भीड़ होने और लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित को एक आवेदन देकर आधार सेंटर बढ़ाने की मांग की हैं।

- Advertisement -

दिए गए आवेदन में उन्होंने निवेदन किया है कि प्रखंड में एक ही आधार कार्ड सेंटर होने के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है। बच्चे, वृद्ध एवं महिलाओं को लम्बी कतार में खड़े रहना पड़ता हैं। आधार सुधार के लिए लंबी कतार लगाना पड़ता है।

नया और आधार कार्ड सुधारने के लिए लोगों को घण्टो अपने बारी का इंतेजार करना पड़ता है, कभी-कभी तो लाईन में लगे-लगे रात हो जाती है, फिर भी एक दिन में आधार कार्ड सुधार नहीं हो पाता है। जिसके लिए आधार सेंटर का बार-बार चक्कर लगाना पड़ता हैं। वही बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने आधार सेंटर बढाने का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -