राहुल यादव
कोसी की आस@चौसा,मधेपुरा
शिक्षा के क्षेत्र में पहल के लिए शून्य निवेश नवाचार के तहत चौसा के शिक्षक संजय कुमार सुमन को राष्ट्रीय स्तर पर “टीचर इनोवेशन अवार्ड” प्रदान किया गया है। इस अवार्ड पाने से जहाँ श्री सुमन और उनके परिवार के सदस्य खुश हैं वहीं क्षेत्र के शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है। चौसा अंचल क्षेत्र से अवार्ड पाने वाले वे पहले शिक्षक हैं। चौसा के श्री रामोतार आनंद और श्रीमती मंजूलता भारती के पुत्र श्री संजय कुमार सुमन वर्तमान में कन्या मध्य विद्यालय चौसा में प्रखंड शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।
मालूम हो कि शिक्षा में परिवर्तन विषय पर उनके द्वारा ऑनलाइन सबमिट विचार को नवाचार पुस्तिका में संकलित किया गया तथा इन नवाचारों का क्रियान्वयन देश की लाखों विद्यालयों में कर छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की अभिप्रेरणा और सामुदायिक सहभागिता बढाने का कार्य किया जाएगा।
बताते चलें कि शिक्षकों के योगदान की सही पहचान और सहयोग से शिक्षा की गुणवत्ता और पहचान बढाएं जाने तथा शिक्षा में परिवर्तन के लिए श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से शिक्षा में शुन्य निवेश नवाचार कार्यक्रम पूरे देश भर में चलाकर शिक्षक व प्रधानाध्यापकों का उन्नमुखीकरण किया जाता है। श्री सुमन को सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र भेजा है।
इस संबंध में शिक्षक संजय कुमार सुमन ने कहा कि इस सम्मान से मुझे आगे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि श्री अरविंद सोसाइटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा में बिना खर्च के नए शिक्षा कैसे लाई जा सकती है। इसके लिए मैंने अपना सुझाव प्रस्तुत किया था। जिसको श्री अरविंद सोसायटी द्वारा काफी पसंद किया गया। इस सुझाव की प्रस्तुति पर मुझे को “टीचर इनोवेशन अवार्ड” से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान,शिक्षक हकीम उद्दीन, अमीम आलम, पुरुषोत्तम कुमार, राजीव नंदन, शुभम कुमारी,बिंदु कुमारी, विभा कुमारी, रिजवाना इसराइल, प्रतिभा गुप्ता, फैयाज आलम, याहिया सिद्दिकी,अमित सूर्यवंशी, पूर्व मुखिया नंदलाल सिंह, युवा समाजसेवी राहुल यादव आदि शामिल हैं।