मधुबनी : KBC 11 में फिर से बिहारी का डंका, गौतम ने जीता एक करोड़।

0
488
- Advertisement -

 

- Advertisement -

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित बेहद चर्चित कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति (KBC)” में भाग लेना हमेशा से कई बिहारीयों का सपना रहा है और कई बिहारी अबतक के 11 सीजन में अपने सपने जो जीने में सफल रहे हैं लेकिन बेहद सामान्य से परिवार और NREGA में महज़ 6000 प्रति माह की संविदा पर कार्यरत सुशील कुमार ने 5 करोड़ की धनराशि “कौन बनेगा करोड़पति (KBC)” कार्यक्रम से जीत तहलका मचा दिया, इस जीत के उपरांत सुशील कुमार को “ग्रामीण विकास मंत्रालय” भारत सरकार ने NREGA स्कीम का ब्रांड एंबेसडर बना दिया था।

एक बार फिर से बिहार के एक और लाल गंगद्वार, मधुबनी के निवासी अरविंद कुमार झा (वरीय अधिवक्ता) के पुत्र और जेएन कॉलेज मधुबनी में मैथिली विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर अरुण कुमार ठाकुर के दामाद आइआइटियन गौतम कुमार झा जो पेशे से इंजीनियर हैं और वर्तमान में भारतीय रेलवे के आद्रा डिवीजन (पश्चिम बंगाल) में वरीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं, ने “कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 11वें सीज़न” में विजेता के रूप में एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं, अब उनके कोटि की चोटी अर्थात 7 करोड़ का सवाल रखा जाएगा कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार व मंगलवार को होगा। अब देखना होगा कि 7 करोड़ के सवाल का श्री गौतम क्या जबाब देते हैं।

Input : Dainik Jagran

- Advertisement -