एन के शुशील
कोसी की आस@छातापुर,सुपौल
शारदीय नवरात्र के आठवें दिन रविवार को पूजा पंडालों में बनें प्रतिमा का पट खुलते ही दर्शन पूजन करने श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। छातापुर बाजार के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के पूजा पंडालों में महिलाओं द्वारा आज अष्टमी को खोइछा भरने को लेकर काफी भीड़ रही। उधर, रामपुर पंचायत के नन्हकी गांव के वार्ड 16 स्थित दुर्गा मंदिर में भी भव्य रूप से पूजा अर्चना किया जा रहा है साथ ही चुन्नी, हरिहरपुर, लालगंज, गिरिधर पट्टी, बलुआ आदि जगहों पर भी प्रतिमा स्थापित कर माँ जगत जननी दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। नन्हकी गांव में कलाकार द्वारा भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है। वहां के पूजा समिति के अध्यक्ष राम वचन सिंह ने बताया कि माँ दुर्गा की पूजा अर्चना पंडित छेदी लाल के द्वारा किया जाता है, साथ ही इस अवसर पर दो दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया है। मेला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि मेला को भव्य बनाने को लेकर जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु काफी मात्रा में पुलिस बल के जवानों की मुस्तैदी की गई है। यातायात को सुगम बनाने के लिए पुजा वाले सड़क को नो इंट्री जोन बनाया गया है। छातापुर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में वैष्णव पद्धति से पूजा पाठ किया जाता है। उसी क्रम में निशा पूजा की रात शनिवार को कुम्हर की बलि प्रदान किया गया, वहीं नन्हकी में छागर की बलि दी जाती है।