सहरसा : भारी मात्रा में शराब लदी ट्रक बरामद, चालक व कारोबारी फरार।

0
310
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

एक तरफ जहाँ सुबे के मुखिया बिहार में पुर्ण शराबबंदी लागू कर वाहवाही बटोर रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहर में शराबबंदी का कोई असर नहीं दिख रहा है। जी हाँ ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले का है, जहाँ उत्पाद पुलिस को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है।

- Advertisement -

मामले की जानकारी देने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। मौके पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उत्पाद अधीक्षक असरफ जमाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डुमरैल चौक के समीप जय श्री आयरन स्टोर के बगल में आर• के• सिंह परिसर में धान की भुसी लदी ट्रक से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा निर्मित RS और IB कम्पनी की 235 कार्टुन में कुल 5572 बोतल अर्थात कुल 2097 लीटर शराब सहित UP का (नम्बर UP 78AT 9177) ट्रक भी जब्त किया गया है जबकि चालक और कारोबारी अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहा।

फिलहाल कारोबार में संलिप्त परिसर स्वामी व मुख्य अभियुक्त आर•के• सिंह और उस इलाके में कारोबार में सक्रिय अन्य अभियुक्त गोविन्द सिंह, बजरंग सिंह, रमेश सिंह, नुनु सिंह, रुपेश कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर किया जा रहा है। जल्द ही छापेमारी कर कारोबार में संलिप्त लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। मौके पर उत्पाद अधीक्षक असरफ जमाल, उत्पाद इंपेक्टर फैयाज अहमद, उत्पाद दरोगा अरुण राय, उत्पाद कॉन्स्टेबल कुमार गौरब, आलोक कुमार सहित अन्य मौजुद रहे।

- Advertisement -