सहरसा: संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस की नज़र

0
207
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

सहरसा – जिले के सिमरी बख्तियारपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। उपचुनाव के संदर्भ में संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस द्वारा नज़र रखी जा रही है। इसी क्रम में आज मंडल कारा में जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, पुलिस कप्तान राकेश कुमार के नेतृत्व में जेल के विभिन्न वार्डों की औचक तलाशी ली गयी।

- Advertisement -

अचानक हुई इस कार्रवाई से जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। करीब एक घँटे तक चले सघन जांच में मोबाइल व चार्जर के साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है।

पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर जेल की जांच की गई है, साथ ही अन्य जगहों की भी जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज मंडल कारा में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक-एक वार्ड की तलाशी ली गयी। छापेमारी में एक फोन, एक चार्जर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बरामदगी मामले में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

छापेमारी अभियान में डीएम शैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार, एसडीओ शम्भुनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, अग्निशमन पदाधिकारी संजय सिंह, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

- Advertisement -