सोनू आलम बलराम कुमार
कोसीकीआस@त्रिवेणीगंज,
सुपौल।
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंण्डलीय मुख्यालय स्थित बाजार के जुगल चौक पर प्रियांशु फुटवियर (जूते चप्पल) की दुकान में आग लग जाने से करीब लाखों का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा कि दुकानदार शाम के समय दुकान में धूप जला कर भगवान के पास रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था।
जब बगल के लोगों ने देखा कि दुकान से धुआं उठ रहा है तो,जूते चप्पल दुकान वाले को फोन कर घर से बुलाया, दुकानदार ने दुकान खोली तो देखा आग लगी हुई थी। तभी ग्रामीणों ने मिलकर मोटर पानी तथा चापाकल पानी डालकर आग पर काबू पाया। हलांकि ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन सेवा को फोन कर दिया गया था। जब तक अग्निशमन सेवा मौके पर पहुँची तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। शाम के समय ग्रमीणों की सँख्या ज्यादा होने के कारण जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।