कार्यपालक सहायक के साथ थानाध्यक्ष के द्वारा पिटाई किया जाना, घोर निन्दनीय अपराध है -शास्त्री

0
40
- Advertisement -

बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व संविदा कर्मी महासंघ के खगड़िया जिला सह अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने गत मंगलवार को जमुई में एसडीओ कार्यालय से कार्य निपटा कर घर लौट रहे कार्यपालक सहायक प्रियंका कुमारी के साथ जमुई टॉउन थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के द्वारा पिटाई किये जाने की घटना की बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ घोर भर्त्सना करती है।

श्री शास्त्री ने कहा कि सरकार द्वारा वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण हेतु पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन कार्य निष्पादन में सूबे बिहार के सभी जिलों में पदाधिकारियों, कर्मचारियों, सभी आउटसोर्सिंग, दैनिक वेतनभोगी संविदा कर्मियों यथा कार्यपालक सहायकों, ग्रामीण आवास सहायकों, लेखा सहायकों, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों, पंचायत रोजगार सेवकों, पंचायत तकनीकि सहायकों, किसान सलाहकारों आदि को लगाया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में लॉकडाउन की अवधि तक लोगों को आपूर्ति वाधित नहीं हो इस बाबत सभी कार्यपालक सहायकों को कार्य में लगाया गया है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि इधर मंगलवार को जमुई अनुमंडल कार्यालय से कार्य निपटा कर अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से घर आ रही थी गर्भवती कार्यपालक सहायक प्रियंका कुमारी और उनके पति के साथ महाराजगंज चौक के निकट रोक कर जमुई टॉउन थाना प्रभारी सुभाष कुमार के द्वारा बेरहमी से पिटाई व प्रियंका के बचाव में आये प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार किया जाना निन्दनीय अपराध है।

श्री शास्त्री ने दरिंदगी की हद पार करने वाले उक्त तथाकथित थानाध्यक्ष को तत्काल निलम्बित करने की मांग जमुई पुलिस अधीक्षक से की है। साथ हीं उन्होंने बताया कि बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ के संज्ञान में संदर्भित घटना की जानकारी देते हुए सरकार व जिला प्रशासन से संक्रमण से बचाव आपदाकालीन कार्य में लगाये गये सभी संविदा कर्मियों को सुरक्षा दिलाने के लिए अनुरोध किया है।

अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -